logo

# बोकारो 09 लाख की रंगदारी मांगने वाले गए जेल l

बोकारो पुलिस लगातार हर तरह के अपराधियों के लिए आजकल कहर बनी हुयी है | कल भी 07 अपराधियों को जेल भेजा तो आज दो रंगदार और एक चोर को जेल भेजने में कामयाब रही | एक पुल निर्माण करने वाली कम्पनी से 13 अप्रैल 24 को 09 लाख की लेवी अर्थात रंगदारी टैक्स मांगी गयी थी | पुलिस के पास केवल वह मोबाइल नंबर था, जिससे कॉल आयी थी | बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर - 06 थाने में 13 अप्रैल को कांड संख्या - 09/24 के तहत मामला दर्ज होते ही एस पी, बोकारो पूज्य प्रकाश ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम बना दी | इस टीम में शामिल सिटी थाना के प्रभारी सुदामा दास, सेक्टर - 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर - 06 थाना प्रभारी ढेना किस्कू आदि ने अथक परिश्रम के बाद पाया कि ये रंगदार बोकारो के ही थाना क्षेत्र चतरो चट्टी के टिस्कोपी के निवासी है | 23 अप्रैल को पुलिस ने इन्हें धर दबोचा | सबसे पहले राजेश करमाली पकड़ में आया और उसके बताने पर आजम शेख पकड़ा गया | इनके पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक नकली पिस्टल, एक जिन्दा गोली, वह मोबाइल जिससे 09 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी,आदि बरामद हुआ |
सुमो चोर गया जेल, सुमो बरामद 21 अप्रैल 24 को दुंदीबाद हटिया से पुरुलिया के अरसा थाना क्षेत्र के बोडम गांव के निवासी हजारी महतो की सुमो गोल्ड [ JH - 09BD-8246] चोरी हो गयी | 22 अप्रैल को यह मामला सिटी थाना में दर्ज हुआ और 23 अप्रैल को सेक्टर - 09 अर्थात हरला थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरा से गाड़ी समेत चोर जावेद अंसारी पुलिस की गिरफ्त में था | इस कामयाबी में सिटी थाना के प्रभारी सुदामा दास, सेक्टर - 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर - 09 थाना प्रभारी अनिल कच्छप की भूमिका उल्लेखनीय है |

12
1881 views